एक अज्ञात 45 वर्षीय युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप।

सहानुभूति संवाददाता रविंद्र शुक्ला मल्लावां हरदोई 13 जून


 मल्लावा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम शुक्ला पुर में सलीम की बगिया में 45 वर्ष की लावारिस नव युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई  थी गांव के पास पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी  मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया  की एक नवयुवक  जिसकी उम्र  45 वर्ष है जो कि नीले  रंग की  पैंट  व  नीले रंग की शर्ट  वह हरी  जांगिया पहने हुए है  जिसके गले में जूट की रस्सी बंधी  थी तथा रस्सी का दूसरा सिरा पेड़ से  बधा था जिससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इस व्यक्ति को मार कर  लटका दिया गया है  वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है  की  चार-पांच दिन पहले    इस व्यक्ति ने  पेड़ में लटक कर  आत्महत्या कर ली है ।स्थानीय पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया  समाचार लिखे जाने तक  लावारिस लाश की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।