केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापस ले प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में मिले रोजगार किसानों को गहरे आर्थिक संकट में ढकेल रही है भाजपा


हरदोई 23 जून। 
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा,  यूथ ब्रिगेड नि0 जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने देश में बढ़ रहे डीजल- पेट्रोल के दामों को वापस लेने व प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में रोजगार देने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
1- ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी नेताओं ने मांग की कि देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस के चलते देश का आम जनमानस किसान, मध्यमवर्गीय लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। वही देश की भाजपा की केंद्र सरकार लगातार 16 -17 दिनों से डीजल- पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी करती जा रही है। जिससे खेती करने वाले किसानों, मध्यमवर्गीय लोगों की कमर टूट गई हैं। लगातार डीजल- पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी से किसान सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहा है कृषि यंत्र डीजल- पेट्रोल से चलते हैं सब्जी की फसल, खेत, बगीचे, फूलों में भी किसान पानी नहीं लगा पा रहे हैं। किसान की आमदनी का कोई रास्ता नहीं निकल रहा है किसान के ट्रैक्टर तथा अन्य परिवहन संसाधन डीजल पेट्रोल की महंगाई के चलते खड़े हैं किसान की मूलभूत आवश्यकता की अनदेखी कर भाजपा सरकार उसे गहरे आर्थिक संकट में ढकेल रही है। बढ़ते दामों से सभी वर्ग परेशान है। हम समाजवादी लोग आपसे मांग करते हैं कि लगातार बढ़ रहे दामों को वापस लिया जाए। अगर जल्द ही डीजल- पेट्रोल के दाम वापस नहीं होते हैं तो हम समाजवादी लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
2- बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार का कोई साधन नहीं है। जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। प्रवासी मजदूरों का रोजगार सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। आपसे अनुरोध है कि जांच कराकर प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार देने की कृपा करें।
इस मौके पर अधिवक्ता सभा के नि0 जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पाल, मुकेश सिंह, सुधीर गुप्ता मिन्ना,  पंकज यादव, अंकित सिंह, सोनू गुप्ता, सुधाकर सिंह , गजेंद्र सिंह, सुमित वर्मा, मोनू वर्मा, अनिल कुमार, सोनू कश्यप आदि मौजूद रहे।


Popular posts
केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में एक बार फिर मौर्य की जबरदस्त ठुकाई एसोसिएशन कर सकती है सरकार का घेराव गिरीश चंद कुशवाहा
मजदूरों को पंजाब ले जा रही मिनी बस की सडक पर खड़े ट्रक से हुयी जबरदस्त भिडंत
सीडीओ ने किया टडियावा ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण
Image
हरदोई नगर के सभी नालों व नालियों की जल्द सफाई हो :- रामज्ञान हरदोई नगर की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन
Image