मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार मल्लावां पुलिस करा रही प्रार्थिनी के घर पर कब्जा प्रार्थिनी किसी भी समय कर शक्ति आत्महत्या

 सहानुभूति प्रमुख गोपेंद्र अस्थाना एडवोकेट
 हरदोई जून मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक हरदोई को जनसुनवाई  के माध्यम से पीड़ित राम देवी पत्नी रामाश्रय निवासी नाऊटोला गंगा रामपुर थाना मल्लावां जिला हरदोई ने प्रार्थना पत्र देकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिले के जिले के आला अफसरों को अवगत कराया है कि कोतवाली मल्लावा  के सिपाही गौरव कुमार आशीष सिंह कई बार मेरे घर पर आए गाली गलौज  और कहां अपना प्रार्थना पत्र वापस ले लो नहीं तो तुझे जेल भेज दूंगा बुढ़िया क्योंकि जो मेरा मकान कब्जा कर रहा है उसको उपरोक्त पुलिस के सिपाहियों का खुला संरक्षण प्राप्त है चर्चा तो यहां तक है कि इन  सिपाहियों ने मेरे मकान पर अवैध कब्जा कराने के लिए  मल्लावा कि पुलिस ने  जो मेरे मकान पर कब्जा करना चाहता है उस से मोटी रकम ले रखा  जबकि प्राथमिक की पुत्री  का तिलक 18 जून को है और  शादी 28 जून को है पीड़िता ने बताया अगर मेरा मकान शादी के पूर्व खाली नहीं हुआ तो  पीड़िता मजबूर होकर मुख्यमंत्री आवास पर मल्लावां पुलिस की भ्रष्ट एवं लापरवाह रवैया के कारण किसी भी समय आत्महत्या कर सकती है जिसका प्रार्थना पत्र पीड़िता ने सरकार के मुखिया सहित आला अफसरों को भेज चुकी है आजकल मल्लावा कि पुलिस हरदोई के आला अफसरों के लिए सर दर्द बनती जा रही है अभी मटियामऊ प्रकरण शांत भी ना हो पाया था कि शाहपुर गंगा प्रकरण में एक दरोगा और एक सिपाही को लाइन हाजिर उसके पूव शहाबुद्दीन  में इसी तरीके के  प्रकरण में 2 सिपाही लाइन हाजिर हुए थे और ग्राम लोनार में दो सिपाही लाइन हाजिर हो चुके हैं मल्लावां कि पुलिस इस समय जनपद में चर्चा का केंद्र बिंदु बनी हुई है अगर कहीं जिले के आला अफसरों ने इस पीड़िता को न्याय नहीं दिया तो अगर यह असंतुष्ट होकर मुख्यमंत्री आवास पर कहीं अगर आत्मदाह कर लिया तो जिला प्रशासन की थू थू होने से कोई रोक नहीं पायेगा साथ ही मुख्यमंत्री को भी विपक्षी दल कानून व्यवस्था को लेकर  निशाना बना सकते हैं