प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने अशोक कुमार नवरत्न को सदस्य प्रेस काउंसिल आफ इंडिया का मनोनीत किए जाने पर दी बधाई

 सहानुभूति ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
 अलीगढ़ जून प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की एक बैठक मिलन गेस्ट हाउस  अलीगढ़ में संपन्न हुई जिसमें अशोक कुमार नवरत्न प्रबंध संपादक एनसी टुडे दिल्ली अलीगढ़ को भारत सरकार द्वारा सदस्य प्रेस काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली मनोनीत किए जाने पर एसोसिएशन की राष्ट्रीय सचिव एवं सेक्टर प्रभारी आगरा एवं अलीगढ़ मंडल  उबैसुइकबाल  प्रदेश सचिव एवं  प्रभारी प्रभारी अलीगढ़ मंडल यशपाल सिंह प्रांतीय सदस्य  रामप्रसाद माथुर जिला अध्यक्ष अलीगढ़ श्री पाल शर्मा जिला अध्यक्ष कासगंज विजय पुणीर जिला अध्यक्ष एटा संतोष कुमार पचौरी जिला अध्यक्ष हाथरस राधारमण गुप्ता ब्यूरो चीफ सहानुभूति नितिन कुमार गुप्ता अनुज मिश्रा कोमलसिंह तोमर बिहारी लाल गुप्ता बिहारी लालगुपता शैलेनददीक्षित सुधीर शर्मा आदि लोग पत्रकारों ने  श्री नवरत्न को बधाई दी है