राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में कछौना के नौ छात्र हुए सफल

कछौना (हरदोई)। भारत सरकार की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में पहली बार विकास खण्ड कछौना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने सफलता हासिल की है। इन बच्चों को कक्षा नौ से बारहवीं तक प्रति माह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।


खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सुन्नी से पूजा, बृजकिशोर, और बॉबी वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमराकलां की भावना, वंदना और मनीष उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्रा की प्रिया के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय गैसिंहपुर के विवेक और उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी कमालपुर के आदि ने राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शीघ्र ही इन बच्चों के साथ उनके अध्यापकों को जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित कराया जायेगा।