सहानुभूति प्रमुख विपिन कुशवाहा
हरदोई जून प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आमिरकिरमानी ने संडीला के पत्रकार हसनैन के पिता खुर्शीद अली एवं माधवगंज के पत्रकार अखिलेश गुप्ता की मां कमला देवी का निधन हो जाने पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए देव दिगंबर आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है एसोसिएशन के जिला मुख्य महासचिव दिवाकर मिश्रा ने शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की उक्त अवसर पर एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष विपिनकुशवाहा दैनिक सहानुभूति समाचार पत्र के तथा संडीला से वसीम अहमद सिद्दीकी बी पी सिंह उदय प्रताप चौरसिया कछोना से धनी राम श्रीवास्तव शाहाबाद से अशरफ अली कमलेश तिवारी बिलग्राम से पदीप यादव आरिफ नवाब हरदोई से कमलेश सिंह अखिलेश सिंह माधवगंज के अभिनव द्विवेदी यतेंद्र भदोरिया महेश महेश्वरी माया प्रकाश मल्लावा से अरुण कुमार शुक्ला पटेल अनुराग मिश्रा मिनी अजय राठोर रविन्द्र शुक्ला कमलेश कुमार विपिन सोनी शरद कुमार संजय शुक्ला अभिषेक कुशवाहा संदीप शुक्ला नरेन्द्र शुक्ला आदि पत्रकारों ने दिवंगत हसनैन के पिता एवं अखिलेश गुप्ता की मां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है
संडीला के मो हसनैन के पिता एवं माधवगंज के अखिलेश गुप्ता की माता के निधन पर पेजा में शोक