मिशन कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षणलापरवाही बरतने पर चार सचिव व दो लेखपालों का वेतन रोका ।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी हरदोई द्वारा जनपद के विकास खण्ड सुरसा, टड़ियावां, कछौना एवं सण्डीला को प्रथम चरण में प्रेरक ब्लाक घोषित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रेरणाएप पर अपलोड की गयी कार्ययोजना के अनुसार 18 पैरा मीटर में संतृप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। तद्क्रम में मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई निधि गुप्ता वत्स द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां के प्रा0वि0 मुरलीगंज, उ0प्रा0वि0 उनौती, प्रा0वि0 भड़ायल,उ0प्रा0विद्यालय भड़ायल, प्रा0वि0 रामनगर, प्रा0वि0काकूमऊ, उ0प्र0 विद्यालय कालाआम में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
प्रा0वि0 मुरलीगंज में विकलांग शौचालय एवं विद्यालय में टायलीकरण की कार्यवाही की जानी है, मौके पर कार्य प्रारम्भ न पाये जाने सचिव श्री अमित पाण्डेय,ग्राम विकास अधिकारी का वेतन रोकते हुए एक सप्ताह में विकलांग शौचालय एवं टायलीकरण के कार्य के साथ ही बाउन्ड्रीवाल का विस्तार कराये जाने के निर्देश दिये गये। मौके पर उपस्थित अध्यापकगण द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय के सटे हुए जमीन पर कुछ अवैध कब्जा कर लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश उप जिलाधिकारी,सदर को देते हुए कब्जा हटाये जाने तक संबंधित लेखपाल का वेतन बाधित कर दिया गया। प्रा0वि0 रामनगर में भी कार्य प्रारम्भ न पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सचिव पाण्डेय को तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने तथा कार्य प्रारम्भ कराने की असत्य सूचना उच्चाधिकारियों को देने हेतु संबंधित सचिव श्री अमित पाण्डेय को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये गये ।
उ0प्रा0 विद्यालय उनौती के परिसर की सफाई का कार्य चल रहा था, परन्तु विकलांग शौचालय, बालक/बालिका शौचालय तथा विद्युतीकरण,शौचालय एवं कक्षाकक्ष के टायलीकरण का कार्य मिशन कायाकल्प में ग्राम विकास अधिकारी अभिनव मेहरोत्रा द्वारा प्रारम्भ न कराये जाने तथा निरीक्षण के समय मौके पर अनुपस्थित पाये जाने पर कार्य पूर्ण होने तक उनका वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया गया। साथ ही विद्यालय परिसर के बाहर कुछ लोगों द्वारा झोपड़ी डालकर अवैध कब्जा किए जाने के तथ्य संज्ञान में आने पर संबंधित लेखपाल को मौके पर जाकर पैमााइश करने तथा पैमाइश पूर्ण होने तक वेतन बाधित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी, सदर को दिये गये।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं उ0प्रा0वि0 भड़ायल का निरीक्षण किया गया था कार्य योजना के अनुरूप कार्य प्रारम्भ कराने तथा मौके पर अनुपस्थित रहने के कारण सचिव श्री अमर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतन कार्य पूर्ण होने तक बाधित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। काकूमऊ का निरीक्षण करने पर जितेन्द्र कुमार सचिव मौके पर उपस्थित पाये गये तथा कार्य निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार प्रारम्भ पाया गया, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित सचिव जितेन्द्र कुमार की सराहना की गयी।
प्राथमिक विद्यालय कालाआम के सचिव अमर सिंह के अनुपस्थित रहने तथा मौके पर कार्य कार्ययोजना के अनुरूप प्रारम्भ न पाये जाने पर संबंधित सचिव का वेतन बाधित करने के साथ ही आरोप पत्र जारी करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये गये।
निरीक्षण के समय जितेन्द्र गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत साथ में उपस्थित रहे।