विद्युत पोल से टकराई बाइक,एक की मौत

दैनिक सहानुभूति संवाददाता (राजेश तिवारी)हरपालपुर,हरदोई। कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर सोरंगपुर पलिया के पास अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकराई दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां पर 1 को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही एक का इलाज चल रहा है। लोनार थाना क्षेत्र के बर्सोईया गांव निवासी सरबजीत व अमित दोनों लोग सवाजपुर बाजार करने के लिए गांव से जा रहे थे।तभी सोरंगपुर पलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई।दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को एंबुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया है।