यूजे इंटरनेशनल स्कूल को मिली सीबीएसई बोर्ड से मान्यता

कछौना (हरदोई)। कस्बे के यूजे इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिल्ली से मान्यता मिल गई है। यह कस्बे सहित ब्लॉक का पहला स्कूल है, जिसने सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त की है। इसका एफीलिएशन नंबर 2133393 है। अब इस विद्यालय में दसवीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। स्कूल का अपना भवन जो विशाल परिसर के बीचो-बीच मौजूद है, इसी परिसर में बच्चों के लिए खेल का मैदान भी है।


विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की कठोर मेहनत के बदौलत कम समय में बेहतरीन लर्निंग आउटकम के चलते यूजे इंटरनेशनल स्कूल की गणना ब्लॉक कछौना के टाॅप स्कूलों में होने लगी है। यूजे इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने के बाद विद्यालय के फाउंडर जगदीश गुप्ता ने कहा कि सभी शिक्षकों के कड़ी मेहनत और अभिभावकों के आशीर्वाद का यह प्रतिफल है। इस उपलब्धि के लिए सभी बधाई के पात्र हैं और इन सबों को दिल से नमन करता हूं। इसके साथ उन्होंने देश में चल रही वर्तमान आपात कालीन परिस्थितियों के मद्देनजर कहा कि वर्तमान समय में पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। कोरोना को रोकने के लिए देश में जंग जारी है। ऐसे में सभी को स्वयं, अपने परिवार और समाज के हित में सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जारी जंग में भागीदारी व सहयोग करना चाहिए।