आबकारी एवं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से देसी व नशीली शराब की बिक्री धड़ल्ले से
सहानुभूति संवादाता दुर्गेश मौर्य
संत कबीर नगर 18 मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा पुलिस महानिदेशक हितेश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के सभी मंडला आयुक्त पुलिस अपरमहानिदेशक जोन पुलिस महा निरीक्षक रेंज जिलाधिकारियों पुलिस अधीक्षकों कोनिर्देश दिए थे किसी भी ग्रामीण क्षेत्र व
शहर क्षेत्र में कोई भी नशीली देसी शराब ना बना सके और ना कोई शराब ठेकेदार नशीली शराब को अपने ठेके पर उत्पादन करके बिक्री कर सकें परंतु संत कबीर जनपद में होली पर्व पर उच्च अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए थाना क्षेत्रों की पुलिस आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम संत कबीर नगर में जब शराब नशीली की बिक्री करते हुए थाना क्षेत्र बिल हर के ग्राम पिपरा प्रथम में जब एक स्थानीय संवाददाता बेचन यादव ने शराब बेचते देखा तो उसकी फोटो खींचने का प्रयास किया और खबर अखबार में लगाई तो उपरोक्त शराब माफियाओं ने उस पत्रकार की दर्दनाक पिटाई कर दी घायल पत्रकार को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसको अति गंभीर समझकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में रिफर कर दिया गया जहां पत्रकार मौत और जिंदगी से जूझ रहा है परंतु स्थानीय पुलिस ने पत्रकारों के दबाव में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली परंतु अभी तक पत्रकारों पर हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे यह लगता है उत्तर प्रदेश में आला अफसरों के आदेशों का कितना पालन यह उच्च अधिकारी जिले में करा आ रहे हैं जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सत्य बृत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से पीड़ित पत्रकार का इलाज हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने वर्डिक्ट ओं की तत्काल गिरफ्तारी कराने व दोषी अधिकारियों जिनके क्षेत्र में उपरोक्त शराब बेची जा रही थी उन्हें निलंबित करने की मांग की है साथ ही पत्रकार की सुरक्षा की भी मांग उठाई है