आबकारी टीम ने दबिश देकर बरामद की अवैध कच्ची शराब व लहन

कछौना (हरदोई)। अवैध शराब के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी टीम ने बुधवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत कोतवाली कछौना के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की । इस दौरान आबकारी टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कराया।


बताते चलें कि कोतवाली कछौना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों एवं मजरों में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का व्यवसाय कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा है। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को आबकारी टीम ने कोतवाली कछौना के ग्राम दर्शनखेड़ा, छतनखेड़ा तथा खेरवा में दबिश देकर लगभग 160 लीटर कच्ची शराब तथा 1400 किलोग्राम लहन बरामद किया। आबकारी टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कराया गया। वही राकेश पुत्र शैलू ,रामचंद्र पुत्र दुर्जन दोनों निवासी छतनखेड़ा तथा रामसागर पुत्र करन निवाशी दर्शनखेड़ा एवं दो अज्ञात व्यक्तिओ के साथ कुल 5 के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार कर रहे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आबकारी निरीक्षक दिलीप वर्मा ने बताया कि कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान लगातार चलता जारी रहेगा। अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा। दबिश के दौरान आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा, हेड कांस्टेबल राम प्रकाश, जितेंद्र गुप्ता, विक्रम देव चौधरी तथा कांस्टेबल राजेश वर्मा मौजूद रहे