(दैनिक सहानुभूति) हरपालपुर हरदोई 19 जून । जिले के बीआरसी हरपालपुर के सभागार में बुधवार को बैठक के दौरान प्राथमिक विद्यालय घटवासा के प्रधानाध्यापक नीरज दुबे को अपमानित व प्रताडित कर बैठक से भगा देने के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा बीएसए को त्याग पत्र भेजने के मामले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आक्रोशित हैं।शिक्षक संघ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा को हरपालपुर ब्लाक से हटाने की मांग की है।बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को गुरुवार को दिए गए ज्ञापन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा, मंत्री एमपी सिंह ने कहा कि हरपालपुर के शिक्षक के साथ सोमनाथ विश्वकर्मा द्वारा उत्पीड़न करने की यह पहली घटना नही है।इसके पहले भी वह जहां रहे, विवादित कार्यशैली के चलते हटाए गए।
उन्होंने शिक्षक को अपमानित करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।जांच होने तक खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा को हटाने की मांग की गई हैं।ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना के बाद शिक्षक काफी आहत हैं।
बीएसए को ज्ञापन देकर बीईओ को हटाने की मांग की खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों में बढ़ी रार
• sahanubhuti