मीटिंग के दौरान बीईओ व हेडटीचर में हुई तनातनी

(दैनिक सहानुभूति)हरपालपुर क्षेत्र के एक अध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर मीटिंग में बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए बीएसए को त्यागपत्र देने की बात कहते हुए पत्र भेजा हैं।बीईओ बोले टीचर कार्रवाई से बचने के लिए नाटक कर रहा है।बुधवार को दोनों के बीच मीटिंग के दौरान तनातनी हो गई थी।
हरपालपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिलिया घटवासा के प्रधानाध्यापक नीरज दुबे का आरोप है कि बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर बैठक हुई।इसमें खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने अध्यापकों के सामने उन्हें काफी अपमानित किया।उन्होंने बीएसए को भेजे गए पत्र में लिखा इस तरह की जलालत भरी नौकरी से इस्तीफा देना बेहतर होगा।उधर खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया टिलिया घटवासा स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए 2 बर्ष पूर्व धनराशि दी गई थी।लेकिन प्रधानाध्यापक ने शौचालय का निर्माण नहीं कराया।उनके स्तर से कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी।जिसके बाद टीचर ने विद्यालय परिसर में शौचालय निर्माण कार्य शुरू करा दिया।अब टीचर  विभागीय कार्यवाही के भय से मिथ्या आरोप लगाकर नाटक कर रहा है।उधर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि अध्यापक को अपमानित करना बहुत ही निंदनीय कृत्य है।उच्चधिकारियों से कार्यवाही की मांग करेंगे।


Popular posts
केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में एक बार फिर मौर्य की जबरदस्त ठुकाई एसोसिएशन कर सकती है सरकार का घेराव गिरीश चंद कुशवाहा
मजदूरों को पंजाब ले जा रही मिनी बस की सडक पर खड़े ट्रक से हुयी जबरदस्त भिडंत
केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापस ले प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में मिले रोजगार किसानों को गहरे आर्थिक संकट में ढकेल रही है भाजपा
Image
सीडीओ ने किया टडियावा ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण
Image
हरदोई नगर के सभी नालों व नालियों की जल्द सफाई हो :- रामज्ञान हरदोई नगर की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन
Image