शाहाबाद हरदोई नगर के मोहल्ला अल्लापुर सेबी खेल मैं दो लोगों की कुरौना संक्रमण की पुष्टि होने से प्रशासन व अलर्ट

 दिनेश कुमार मिश्रा संवाददाता सहानुभूति


शाहाबाद हरदोई नगर के मोहल्ला अल्लापुर सेबी खेल मैं दो लोगों की कुरौना संक्रमण की पुष्टि होने से प्रशासन व अलर्ट मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला अल्लापुर यदि खेल निवासी 26 वर्ष पुत्र वाहिद बा फुरकान 35 वर्ष पुत्र अब्दुल्ला जो गुजरात गुजरात में एक स्टील फैक्ट्री में काम करता था 295 2020 को गुजरात से वापस अपने घर वापस आया था जिसे सैंपल ले भेजे गए थे जिसमें कल रात दोनों लोगों की रिपोर्ट पौष्टिक पाई गई जिसे शब्बा फुरकान को कोरे टाइम सेंटर इलाज के लिए यमुना से रात 2:00 बजे करीब लखनऊ भेजा गया घटनास्थल पर डॉक्टर दीक्षित अमानुल्लाह एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव सीओ उमाशंकर सिंह तहसीलदार अवधेश कुमार प्रभारी निरीक्षक महेश पांडे चौकी जामा मस्जिद प्रभारी अनुपम भदोरिया सरदार गंज चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी स्थानीय लेखपाल अनिल त्रिपाठी सहित भारी मात्रा में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे खास बात तो यह है आज मंगलवार से नगर में प्रशासन सख्त आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद मोहल्ला अल्लापुर शायरी खेल हॉटस्पॉट कर्फ्यू लगाया गया अल्लाह पुर से भी खेल अग्रिम आदेश तक कर्फ्यू लगा रहेगा सभी दुकानें बंद रहेगी क्षेत्राधिकारी ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक तरीके से घूमता मिला तो होगी दंडात्मक कार्रवाई सीओ शाहाबाद पुलिस प्रशासन में नगर में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद कराएं सब्जी बेचने वाले फल की ठेली लगाने वाले पुलिस को देख कर भा देखकर भागे