सहानुभूति संवाददाता मो.ज़ीशान
पूरनपुर मई, पीलीभीत में बाहर से आने वालो का लगातार सिलसिला जारी है इन सभी को सीएचसी से थर्मल स्क्रिनिग करके होम क्वारन्टीन किया जा रहा है। आज महाराष्ट्रा और हाथरस से आये लोगों को सीओ, एसडीएम अपनी टीम के साथ देखने आये थे, और उनसे पूछा कि कोई परेशानी तो नही हो रही है।
परदेस से आने वाले लोग अब बाहर काम के लिए जाना नहीं चाहते है। वह लोग अब घर पर ही रहकर काम करेंगे इधर सीएचसी के शेर सिंह ने बताया कि महाराष्ट्रा से आये लोगो मे से 6 लोग और रम्पुरा फकीरे से 2 लीगो को सेम्पिल के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। इन सभी को पीलीभीत से आयी टीम अपने साथ ले गयी है।अब जांच का तरीका बदल गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच हो सके।टीम बनाकर सभी के सेम्पिल की एक साथ मे मिलाकर जांच की जाती है।यदि सेम्पिल पॉजिटिव आता है। तो टीम के सभी लीगो की जांच की जाती है वरना सभी को निगेटिव करार दिया जाता है।
सीएचसी से थर्मल स्क्रिनिग करके होम क्वारन्टीन किया जा रहा है