सिरफिरे युवक ने भाकियू नेता के कार्यालय पर की तोड़फोड़ लूटपाट*

हरपालपुर ( हरदोई ) 21 मई । एक सिरफिरे दबंग युवक ने भाकियू नेता के कार्यालय पर हमला बोलकर जमकर तोड़फोड़ लूटपाट की है तथा हत्या की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए फरार हो गया है। घटना की सूचना अरवल पुलिस को दे दी गई है । अरवल थाना क्षेत्र के बेहतर गांव निवासी प्रमोद सिंह भारतीय  यूनियन लोकतांत्रिक गुटके सवाजपुर तहसील अध्यक्ष हैं । मंगलवार की शाम अरवल थाना क्षेत्र के और मुर्चिया गांव स्थित अपने कार्यालय पर मौजूद थे तभी थाना क्षेत्र के बैठा लाखी ग्राम निवासी प्रवीन कुमार तमंचा लहराते हुए भाकियू नेता के कार्यालय पर हमला बोल दिया तथा कार्यालय का फर्नीचर तोड़ फोड़ दिया उसकी रेट में रखे ₹25 भी लूट लिए तथा भाकियू नेता को हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया भाकियू नेता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है हालांकि अभी तक पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है अरवल थाना अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया मामले की सूचना मिली है जांच कर आरोपित खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उधर भारतीय किसान यूनियन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने कहा किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस घटना को गंभीरता से लेकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा संगठन मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेकर कड़ा रूख अख्तियार करने को मजबूर होगा ।